कोरोना को मात देने के लिए मोदी सरकार ने बनाया प्लान, वायरस का होगा गेम ओवर

कोरोना के खिलाफ जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। वह लगातार प्रत्येक स्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मोदी सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। देश के 32 राज्यों में कोरोना का संक्रमण पांव पसार चुका है।  इन सब के बीच कोरोना महामारी से निपटने के लिए मोदी सरकार ने तीन चरणों वाली रणनीति बनाई है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। कोरोना के खिलाफ जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। वह लगातार प्रत्येक स्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मोदी सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। देश के 32 राज्यों में कोरोना का संक्रमण पांव पसार चुका है। इन सब के बीच कोरोना महामारी से निपटने के लिए मोदी सरकार ने तीन चरणों वाली रणनीति बनाई है। वहीं, दूसरी तरफ पीएम मोदी ने पीएम केयर्स फंड में देने वालों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा,दूसरों की मदद करना भारत की संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। तीन चरणों में होगा कोरोना से जंगः राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी गई चिट्ठी के मुताबिक प्रोजेक्ट के तीन चरण हैं- पहला चरण- जनवरी 2020 से जून 2020, दूसरा चरण-जुलाई 2020 से मार्च 2021 और तीसरा चरण-अप्रैल 2021 से मार्च 2024। इन तीन चरणों में कोरोना से लड़ाई लड़ी जाएगी।पहले चरण में Covid-19 अस्पताल विकसित करने, आइसोलेशन ब्लॉक बनाने, वेंटिलेटर की सुविधा के ICU बनाने, PPEs (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स)- N95 मास्क- वेंटिलेटर्स की उपलब्धता पर फोकस रहेगा।दूसरे और तीसरे चरण में क्या-क्या किया जाएगा, इसका खुलासा होना अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि दूसरे और तीसरे चरण के कदम आगे की स्थतियों पर निर्भर करेंगे।

Related Video