कोरोना काल में अलग अंदाज में हवाई सफर, पैसेंजर्स ने पहनी PPE किट-फेस शील्ड

करीब दो महीने के ब्रेक के बाद आज देश में एक बार फिर घरेलू उड़ानें शुरू हुई हैं। लॉकडाउन में सख्त नियमों के साथ सरकार की ओर से उड़ानों की इजाजत दी गई, जो देश के चिन्हित एयरपोर्ट पर सर्विस दे रही हैं. लेकिन, इस नए सफर के साथ ही काफी कुछ बदल भी गया। क्योंकि सोमवार से जब उड़ानें शुरू हुईं तो विमान का स्टाफ पीपीई किट पहने हुए था, वहीं यात्रियों को एक फेस शील्ड दी गई।

/ Updated: May 25 2020, 04:20 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। करीब दो महीने के ब्रेक के बाद आज देश में एक बार फिर घरेलू उड़ानें शुरू हुई हैं। लॉकडाउन में सख्त नियमों के साथ सरकार की ओर से उड़ानों की इजाजत दी गई, जो देश के चिन्हित एयरपोर्ट पर सर्विस दे रही हैं. लेकिन, इस नए सफर के साथ ही काफी कुछ बदल भी गया। क्योंकि सोमवार से जब उड़ानें शुरू हुईं तो विमान का स्टाफ पीपीई किट पहने हुए था, वहीं यात्रियों को एक फेस शील्ड दी गई। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से उड़ानों को मंजूरी तो दी गई लेकिन काफी एहतियात बरतने की सलाह भी दी गई. यही कारण है कि एयरपोर्ट पर एंट्री से लेकर विमान में सफर और एयरपोर्ट पर लैंड करने तक कई नियमों में बदलाव किया गया और ध्यान रखा गया कि हर वक्त नियमों का पालन किया जाए।