गैस कांड: भागने के लिए उठाई बाइक, लेकिन उससे पहले ही टूट गई सांस

वीडियो डेस्क। आंखे खुलीं तो सांस नहीं ली जा रही थी। आंखों में जलन होने लगी। शरीर पर रैशिज हो गए। बदन पर जो कपड़े थे वो चुभने लगे। बैचेनी ऐसी हो रही थी कि बार बार उल्टी आ रही थी। लोग जहां खड़े 

Share this Video

वीडियो डेस्क। आंखे खुलीं तो सांस नहीं ली जा रही थी। आंखों में जलन होने लगी। शरीर पर रैशिज हो गए। बदन पर जो कपड़े थे वो चुभने लगे। बैचेनी ऐसी हो रही थी कि बार बार उल्टी आ रही थी। लोग जहां खड़े थे वहां गिर गए। एक दूसरे को उठाना तो दूर खुद को संभालना भी बहुत मुश्किल हो गया। सांस लेने के लिए से बाहर निकले तो धराशाई हो गए। भागने के लिए बाइक उठाई लेकिन उससे पहले ही सांस टूट गई। ये भयाभय मंजर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का है। जहां गैस लीक कांड में 13 लोगों की मौत हो गई है। और सैकड़ों लोग गंभीर स्थिती में हैं। 

Related Video