पीएम मोदी के घर पर बनी है एक सुरंग, जाने सच

पीएम नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम हैं, जो अकेले रहते हैं।  परिवार का कोई व्यक्ति साथ नहीं रहता है।  नरसिम्हा राव, अटल बिहारी, मोरार जी, सबके बेटे, दामाद या फिर और रिश्तेदार साथ रहते थे। 7 रेसकोर्स रोड पर. लेकिन अब इसे लोककल्याण मार्ग कहते हैं. कुल 12 एकड़ में फैले इस परिसर में एक नहीं, कुल छह बंगले हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम हैं, जो अकेले रहते हैं। परिवार का कोई व्यक्ति साथ नहीं रहता है। नरसिम्हा राव, अटल बिहारी, मोरार जी, सबके बेटे, दामाद या फिर और रिश्तेदार साथ रहते थे। 7 रेसकोर्स रोड पर. लेकिन अब इसे लोककल्याण मार्ग कहते हैं. कुल 12 एकड़ में फैले इस परिसर में एक नहीं, कुल छह बंगले हैं। और उनके नंबर एक छोड़ एक हैं. मतलब 1,3,5,7,9 और 11 नंबर का बंगला है। प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी 5 नंबर बंगला में रहते हैं। लेकिन मनमोहन सिंह यहां नहीं रहते थे. वह रहते थे, तीन नंबर बंगले में. अब तीन नंबर बंगले में गेस्ट हाउस है. पीएम के मेहमान रहते हैं. मनमोहन के जमाने में मेहमान 5नंबर में रहते थे. यानी मोदी ने घर और गेस्टहाउस की अदला बदली करवा दी। पीएम निवास में एक सुरंग है।. इसे मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते बनवाने का फैसला हुआ था. 2010 में सुरंग बननी शुरू हुई। 2014 में ये तैयार हो गई. और तब तक नरेंद्र मोदी पीएम बन चुके थे. सुरंग बनाई गई है पीएम के घर से सफदरजंग एयरपोर्ट तक. लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी. पीएम नरेंद्र मोदी इसी से गुजरकर एयरपोर्ट पहुंचते हैं.आपको बता दें। पीएम के घर के ब्यौरे दो किताबों से लिए गए हैं. थोड़े बहुत, संजय बारू की किताब एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर से. और ज्यादातर विजय त्रिवेदी की किताब, बीजेपी कल-आज और कल से. विजय की किताब को वेस्टलैंड पब्लिकेशन के एका इंप्रिंट ने छापा है।

Related Video