देशवासियों से फिर हाथ जोड़कर पीएम मोदी ने की अपील, लॉकडाउन में निराशा दूर करने का दिया 'मोदी मंत्र'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देश को संबोधित किया। कोरोना काल में पनपे दुख और निराशा के माहौल में भागवान बुद्ध की शिक्षा को जनता के सामने पेश करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि थककर रुक जाना समस्या का हल नहीं है. उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की सराहना करते हुए कहा कि इस मुश्किल वक्त में लोग बुद्ध की राह पर दूसरों की सेवा कर रहे हैं। मोदी ने कहा- भगवान बुद्ध के बताए 4 सत्य यानि दया, करुणा, सुख-दुख के प्रति समभाव और जो जैसा है उसको उसी रूप में स्वीकारना, ये सत्य निरंतर भारत भूमि की प्रेरणा बने हुए हैं। 

/ Updated: May 07 2020, 10:27 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देश को संबोधित किया। कोरोना काल में पनपे दुख और निराशा के माहौल में भागवान बुद्ध की शिक्षा को जनता के सामने पेश करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि थककर रुक जाना समस्या का हल नहीं है. उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की सराहना करते हुए कहा कि इस मुश्किल वक्त में लोग बुद्ध की राह पर दूसरों की सेवा कर रहे हैं। मोदी ने कहा- भगवान बुद्ध के बताए 4 सत्य यानि दया, करुणा, सुख-दुख के प्रति समभाव और जो जैसा है उसको उसी रूप में स्वीकारना, ये सत्य निरंतर भारत भूमि की प्रेरणा बने हुए हैं। आज आप भी देख रहे हैं कि भारत निस्वार्थ भाव से बिना किसी भेद के अपने यहां भी और पूरे विश्व में, कहीं भी संकट में घिरे व्यक्ति के साथ पूरी मज़बूती से खड़ा है। भारत आज प्रत्येक भारतवासी का जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास तो कर ही रहा है, अपने वैश्विक दायित्वों का भी उतनी ही गंभीरता से पालन कर रहा है।