पीएम मोदी ने किया ऐलान, अब इस नए नाम से जाना जाएगा कोलकाता पोर्ट

मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। 

/ Updated: Jan 12 2020, 04:13 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है। मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने पट्टिका का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेता जी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम, कोलकाता में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने पोर्ट का ऐंथम लॉन्च किया और नेता जी सुभाष ड्राई डाक और मरम्मत केंद्र का उद्घाटन किया साथ ही कोलकाता पोर्ट का नाम बदलकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखने का ऐलान किया।

नाम लिए बगैर ममता पर बोला हमला 
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए ममता बनर्जी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कट मनी और चिट फंड का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी को निशाने पर लिया।पीएम मोदी बोले- गरीबों, दलितों, वंचितों, शोषितों और पिछड़ों के विकास के लिए समर्पित भाव से प्रयास किए जा रहे हैं. जैसे ही पश्चिम बंगाल सरकार आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के लिए स्वीकृति देगी, यहां के लोगों को इन योजनाओं का भी लाभ मिलने लगेगा।