
लॉक डाउन में पुलिस से झूमाझटकी, महिला ने पकड़ ली कॉलर और फिर.
भारत में कोरोनावायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोनावायरस के खिलाफ भारत समेत पूरी दुनिया में जंग चल रही है और 10 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं, जबकि अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
वीडियो डेस्क। भारत में कोरोनावायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोनावायरस के खिलाफ भारत समेत पूरी दुनिया में जंग चल रही है और 10 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं, जबकि अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन हैं और सारा कारोबार चौपट हो चुका है। पुलिस बार -बार अपील कर रही है कि कोरोना की वजह से लॉकडाउन का सख्त पालन हो। लेकिन लोग फिर भी नहीं मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस पर ही हमला करने पर लोग आमादा है।