
प्रियंका गांधी की भेजी 1000 बसें निकली फर्जी!
वीडियो डेस्क। प्रवासी मजदूरों (Migrants laborers) को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस (Congress) की ओर से भेजी गई बसों की लिस्ट पर नया बखेड़ा शुरू हो गया है। कांग्रेस द्वारा मुहैया कराई गई 1000 बसों की लिस्ट में कई नंबर कार, बाइक और ऑटो के निकल रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो डेस्क। प्रवासी मजदूरों (Migrants laborers) को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस (Congress) की ओर से भेजी गई बसों की लिस्ट पर नया बखेड़ा शुरू हो गया है। कांग्रेस द्वारा मुहैया कराई गई 1000 बसों की लिस्ट में कई नंबर कार, बाइक और ऑटो के निकल रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल लिस्ट में एक नंबर यूपी 83 T 1106 के मालिक का नाम इरशाद और वाहन थ्री व्हीलर बता रहा है। यही नहीं एक और नंबर यूपी 85 T 65 76 प्लेटिना बाइक मालिक जितेंद्र कुमार बताया जा रहा है। सोशल मीडिया में कांग्रेस की ओर से भेजी गई बसों की यह लिस्ट वायरल हो गई है। वहीं, सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच में कांग्रेस की बसें ऑटो मैजिक निकली हैं। उनका दावा है कि इसकी जांच भारत सरकार के पोर्टल पर की गई है।