एक्सप्लेनर: RBI ने Repo Rate में की कटौती, आम आदमी को मिलेगी ये राहत

आरबीआई ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए फिर तोहफा दिया है। आरबीआई ने एक बार फिर रेपो रेट में कटौती की घोषणा की है।

/ Updated: Oct 05 2019, 04:24 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। आरबीआई ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए फिर तोहफा दिया है। आरबीआई ने एक बार फिर रेपो रेट में कटौती की घोषणा की है। इस बार 25 आधार अंकों की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद रेपो रेट 5.40 फीसदी से घटकर 5.15 फीसदी पर आ गया है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में लगातार चौथी बार और कुल पांचवी बार रेपो रेट में कटौती का तोहफा दिया है। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद जानकारी देते हुए आरबीआई के अधिकारियों ने बताया कि रिवर्स रेपो रेट में भी 25 आधार अंकों की कटौती की गई है। इस कटौती से बाद यह 5.15 फीसदी से घटकर 4.90 हो गया है। इसके अलावा मार्जिनल स्टेंडिग फेसिलिटी (एमसीएफ) और बैंक रेट भी 25 आधार अंकों की कटौती के बाद 5.40 फीसदी हो गया है। एमपीसी ने कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स इन्फ्लेशन के 4 फीसदी के आसपास रहने के आधार पर दरों में कटौती की है। आम आदमी को क्या राहत मिलेगी बता रहें हैं फाइनेंशियल मामलों के जानकार कार्तिक गुप्ता