
एक्टिंग करियर छोड़ अभिनेत्री बनीं नर्स, निभा रही देश सेवा का फर्ज
वीडियो डेस्क। अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे पर एक एक्टर की वीडियो वायरल हो रही है। जो अपना एक्टिंग करियर छोड़ कर कोरोना के कहर से जूझ रहे देश को बचाने के लिए नर्स बनीं हैं। ये एक्ट्रेस शिखा मेल्होत्रा है। दरअसल शिखा ने एक्टिंग छोड़ कोरोना संक्रमित लोगों की मदद के लिए नर्स बन गई हैं।
वीडियो डेस्क। अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे पर एक एक्टर की वीडियो वायरल हो रही है। जो अपना एक्टिंग करियर छोड़ कर कोरोना के कहर से जूझ रहे देश को बचाने के लिए नर्स बनीं हैं। ये एक्ट्रेस शिखा मेल्होत्रा है। दरअसल शिखा ने एक्टिंग छोड़ कोरोना संक्रमित लोगों की मदद के लिए नर्स बन गई हैं। बता दें कि शिखा एक एक्ट्रेस होने के साथ प्रशिक्षित नर्स भी हैं। उन्होंने दिल्ली के वर्धमान नर्सिंग कॉलेज और सफरदजंग अस्पताल में ट्रेनिंग ली है। इन दिनों वह बीएमसी के अस्पताल में जाकर कोविड 19 मरीज़ो की देखभाल कर रही हैं। शिखा का कहना है कि,'मैं हमेशा बस लोगों की मदद करना चाहती हूं, फिर वो एंटरटेनमेंट के माध्यम से हो या फिर नर्स की तरह। मैं सभी से ये कहना चाहूंगी की आप लोग घर में रहें, सुरक्षित रहें।'