बाजार बंद, लोगों में गुस्सा और साईं के दर्शन, वीडियो में देखें शिरडी का हाल

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा साईंबाबा के जन्म को लेकर दिए गए बयान से नाराज लोगों ने आज से शिरडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान किया है। 

/ Updated: Jan 19 2020, 03:57 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा साईंबाबा के जन्म को लेकर दिए गए बयान से नाराज लोगों ने आज से शिरडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की ओर से पाथरी को साईंबाबा का जन्मस्थान बताने से नाराज शिरडी के लोगों ने यह फैसला लिया है। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने कहा था कि पाथरी को साईं की जन्मभूमि के तौर पर विकसित किया जाएगा और इसके लिए 100 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि शिरडी साईंबाबा की कर्मभूमि थी और पाथरी जन्मभूमि। कानून लड़ाई लड़ने की चेतावनी

अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान
उद्धव ठाकरे के बयान के बाद बढ़े विवाद को देखते हुए साईंबाबा सनातन ट्रस्ट के सदस्य भाऊसाहब वाखुरे ने कहा, साईंबाबा के जन्मस्थली को लेकर जिस तरह से अफवाहें फैलाई जा रही हैं, उसके खिलाफ हमने शिरडी अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आह्वान किया है। शनिवार को गांव में इस मुद्दे पर एक बैठक की जाएगी। ट्रस्ट ने ये भी साफ किया है कि बंद का असर मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों पर नहीं पड़ेगा। ट्रस्ट की कोशिश रहेगी कि इस दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। प्रसादालय और धर्मशाला का काम रोजाना की तरह ही चलेगा।