जज्बा: महिला फुटबॉलर के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, फिर भी 40 मिनट तक खेलती रही

स्कॉटलैंड की फुटबॉल खिलाड़ी Jane O’Toole का एक वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में देखा जा सकता है कि फुटबॉल के पीछे दौड़ते हुए जेन के घुटने में चोट लगती है और घुटने की हड्डी बाहर उभर आती है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। स्कॉटलैंड की फुटबॉल खिलाड़ी Jane O’Toole का एक वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में देखा जा सकता है कि फुटबॉल के पीछे दौड़ते हुए जेन के घुटने में चोट लगती है और घुटने की हड्डी बाहर उभर आती है। जेन उसे घूंसे से मारकर उसे वापस अपनी जगह लाया। उसके बाद 40 मिनट तक खेलती हैं। इस खिलाड़ी ने मैदान पर सबका दिल जीत लिया।

Related Video