भारत की ताकत में और इजाफा, 300 किमी दूरी से भी दुश्मन को कर देगा तबाह सुखोई-30MKI

 देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत और वायुसेना के एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने तंजावुर एयरबेस में पहले सुखोई-30MKIको शामिल किया। 

/ Updated: Jan 20 2020, 07:04 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत और वायुसेना के एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने तंजावुर एयरबेस में पहले सुखोई-30MKIको शामिल किया। फाइटर एयरक्राफ्ट को वाटर सैल्‍यूट दिया गया। रक्षा ताकतों में इजाफा करते हुए को तंजावुर एयरबेस पर सुखोई का फाइटर एयरक्राफ्ट SU-30 MKI तैनात किया गया है।  यह दक्षिण भारत में पहला एसयू -30 एमकेआई लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन है जो समुद्र में भी अहम भूमिका निभाएगा। SU-30 MKI में ब्रह्मोस सुपर सोनिक मिसाइलों को भी लगाया गया जो 300 किमी दूरी तक निशाना साध सकता है। नए नाम टाइगर शार्क वाला यह फाइटर एयरक्राफ्ट अपने साथ 2.5 टन के वजन वाला सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को अपने साथ रखने में सक्षम है। चौथी पीढ़ी का यह सुखोई 12वां स्क्वाड्रन है।