इन गलतियों की वजह से कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा मौतें इटली में हुई

कोरोना वायरस दुनिया के 195 देशों में फेल चुका है। कोरोनावायरस को लेकर अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 85,500 से ज्यादा हो गई। यह आंकड़ा चीन और इटली से भी ज्यादा है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस दुनिया के 195 देशों में फेल चुका है। कोरोनावायरस को लेकर अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 85,500 से ज्यादा हो गई। यह आंकड़ा चीन और इटली से भी ज्यादा है। चीन में 81,285 और इटली में 80,589 संक्रमित हैं। कोरोना वायरस महामारी का गढ़ बन चुके इटली में 51 डॉक्‍टरों की इस किलर वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी डॉक्‍टर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे और इसी दौरान संक्रमित हो गए। इस बीच इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या 9,134 पहुंच गई है जो दुनिया में सबसे ज्‍यादा है।इस बीच इटली को कोरोना वायरस की त्रासदी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। पिछले हफ्ते एक-दो दिन मरने वालों की संख्या में कमी आने से माना जा रहा था कि शायद जल्द ही यह देश इस महामारी से उबर जाएगा। हालांकि, शुक्रवार को एक बार फिर भयानक रेकॉर्ड दर्ज करते हुए कोरोना ने इटली में 970 से ज्यादा लोगों की जान ले ली।

Related Video