सुपरमून देखने का ये है आखिरी मौका, जानें कैसा, कब और कितने बजे दिखेगा

वीडियो डेस्क। साल का आखिरी सुपरमून 7 मई 2020 को आसमान में नजर आने वाला है। अगर 7 मई को आप सुपरमून देखने से चूके तो करना होगा एक साल का इंतजार, वैजानिकों ने इस सुपरमून को 'सुपर फ्लावर मून, नाम दिया है।
 

/ Updated: May 05 2020, 11:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

साल का आखिरी सुपरमून 
साल का आखिरी सुपरमून 7 मई 2020 को आसमान में नजर आने वाला है।
अगर 7 मई को आप सुपरमून देखने से चूके तो करना होगा एक साल का इंतजार
वैजानिकों ने इस सुपरमून को 'सुपर फ्लावर मून, नाम दिया है।
'ट्रैवल प्लस लीज़र' की रिपोर्ट के मुताबिक सुपरमून का ग्लोबल टाइम सुबह 6 बजकर 45 मिनट बताया जा रहा है।
जिसके लिए इसे 'सुपर फ्लावर मून' नाम दिया गया है, क्योंकि यह समय फूलों के खिलने का होता है। 
नासा के वज्ञानिकों का कहना है कि 'इस बार सुपरमून देखने के लिए लोगों को काफी समय मिलेगा।
ये सुपरमून को गुरुवार से लेकर अगले दिन शुक्रवार तक देखा जा सकेगा।
चंद्रोदय और चंद्रास्त के वक्त सुपरमून का नजारा सबसे खास होगा।
वहीं भारतीय समयनुसार यह सुपरमून आसमान में शाम को तकरीबन सवा चार बजे दिखना शुरू हो जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, इस बार सुपरमून का रंग शुरुआत में थोड़ा गुलाबी रहेगा, फिर संतरी और फिर हल्का पीला हो सकता है।
जिस वक्त चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम होती उसी दिन आसमान में सुपरमून नजर आता है।
इस दिन चंद्रमा आकार में करीब 14% बड़ा दिखाई देता है और इसकी चमक करीब 30% ज्यादा होती है।
नासा के अनुसार, पहला सुपरमून साल 1979 में देखा गया था। एस्ट्रोनॉमर्स ने इसे 'पेरीजीन फुल मून' नाम दिया था।