ट्रंप मेलानिया ने ताजमहल में जमकर कराया फोटो शूट लेकिन मिस कर दिया सबसे यादगार मूमेंट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिन के भारत दौरे पर हैं। वे सोमवार शाम ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे। आगरा एयरपोर्ट पर योगी आदित्यनाथ ने ट्रम्प और अमेरिका की फर्स्ट लेडी का स्वागत किया।

Share this Video

वीडियो डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिन के भारत दौरे पर हैं। वे सोमवार शाम ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे। आगरा एयरपोर्ट पर योगी आदित्यनाथ ने ट्रम्प और अमेरिका की फर्स्ट लेडी का स्वागत किया। ट्रम्प और मेलानिया ने ताजमहल का दीदार किया। विजिटर बुक में ताज की खूबसूरती की तारीफ की। यहां खूब फोटो खींचवाए लेकिन एक बेस्ट फोटो मिस कर गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ने ताजमहल में डायना बेंच पर बैठ कर फोटो सेशन नहीं किया। यह वही मशहूर बेंच है जिसे 112 साल पहले ब्रिटिश शासन के दौरान लॉर्ड कर्जन ने ताजमहल के सेंट्रल टैंक पर लकड़ी की बेंच हटवा कर मुगलिया शैली में संगमरमर से तामीर कर लगवाई थी। जब ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना ने 1992 में ताजमहल के सेंट्रल टैंक पर बनी इस बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाई तो ये बेंच डायना सीट के नाम से चर्चित हो गई।


प्रिंसेज डायना के बाद मशहूर हुई ये बेंच
ताजमहल पर दुनिया भर के पर्यटकों ने फोटो खिंचवाए। शाही परिवार की महारानी एलिजाबेथ ने जनवरी 1961 में पति प्रिंस फिलिप के साथ ताज का दौरा किया, इसी बेंच पर उन्होंने भी फोटो खिंचवाए, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भी इस बेंच पर बैठ कर फोटो सेशन किया था। 

Related Video