हंगामा: अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना पीड़ित की मौत के बाद घरवालों को बिना बताए कर दिया अंतिम संस्कार

 पश्चिम बंगाल के एक सरकारी अस्पताल का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई। सरकारी अस्पताल के स्टाफ ने परिवार वालों को बिना सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा किया। इस तरह छुपा कर अंतिम संस्कार करने को लेकर उन्होंने कई सवाल खड़े किए।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के खतरे के बीच शुरू बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्र सरकार की तरफ बंगाल में जांच के लिए भेजी गई टीम ने आरोप लगाया है कि मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी  उसे प्रभावित इलाकों में नहीं जाने दे रही हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21473 हो गई। गुरुवार को राजस्थान में 47, पश्चिम बंगाल में 33, झारखंड में 3 और असम में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले बुधवार को 1290 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बीच, पुणे में 92 साल की महिला ने 14 दिन में कोरोना को मात दी है। उन्हें कुछ दिन पहले की पैरालिसिस का अटैक आया था। देश में 4370 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। यह कुल संक्रमितों का 20.44% है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।
 

/ Updated: Apr 23 2020, 06:43 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। पश्चिम बंगाल के एक सरकारी अस्पताल का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई। सरकारी अस्पताल के स्टाफ ने परिवार वालों को बिना सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा किया। इस तरह छुपा कर अंतिम संस्कार करने को लेकर उन्होंने कई सवाल खड़े किए।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के खतरे के बीच शुरू बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्र सरकार की तरफ बंगाल में जांच के लिए भेजी गई टीम ने आरोप लगाया है कि मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी  उसे प्रभावित इलाकों में नहीं जाने दे रही हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21473 हो गई। गुरुवार को राजस्थान में 47, पश्चिम बंगाल में 33, झारखंड में 3 और असम में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले बुधवार को 1290 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बीच, पुणे में 92 साल की महिला ने 14 दिन में कोरोना को मात दी है। उन्हें कुछ दिन पहले की पैरालिसिस का अटैक आया था। देश में 4370 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। यह कुल संक्रमितों का 20.44% है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।