डेढ़ मिनट के वीडियो में देखें, अयोध्या मामले पर 40 दिन चली सुनवाई में क्या-क्या हुआ?
अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुनाया। इस फैसले को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने एकमत से सुनाया।
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुनाया। इस फैसले को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने एकमत से सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में विवादित जमीन पर रामलला का मालिकाना हक बताया। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को अयोध्या में मंदिर बनाने का अधिकार दिया है। कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष यानी सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ की वैकल्पिक जमीन देने के लिए कहा है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में लगातार 40 दिनों तक चली सुनवाई में हिंदू और मुस्लिम पक्ष की तरफ से अलग-अलग दलीलें दी गईं। डेढ़ मिनट के वीडियो में देखें अयोध्या मामले में 40 दिनों तक चली सुनवाई में आखिर क्या-क्या हुआ?