
बच्चे-बूढ़े मरने लगे, चश्मदीद ने बताया कैसे हुआ गैस कांड
वीडियो डेस्क। देश में जारी कोरोना के कहर के बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आया है। यह घटना गुरुवार सुबह हुई। इतना भयावह मंजर कि लोगों ने तड़प तड़प कर मरने लगे।
वीडियो डेस्क। देश में जारी कोरोना के कहर के बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आया है। यह घटना गुरुवार सुबह हुई। इतना भयावह मंजर कि लोगों ने तड़प तड़प कर मरने लगे। गश खाकर सड़क, नाले में गिरने लगे। परिजन अपनों को बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे थे। ये मंजर बेहद ही डरावन था। वहीं चश्मदीद के अनुसार लोग तड़प रहे थे और फैक्ट्री के कर्मचारी अपनी गाड़ी से वहीं खड़े थे लेकिन किसी भी मरीज की हेल्प नहीं की। सुनिए खुद चश्मदीद की जुबानी।