अद्भुत: फोटोग्राफर ने बनाया कैमरे की शेप में घर, नाम रखा 'Click', देखें वीडियो

वीडियो डेस्क। कर्नाटक के बेलागावी में रहने वाले 49 साल के रवि होंगल ने अपने सपने को पूरा करते हुए अपने घर को ही कैमरा बना दिया। उन्होंने तीन मंजिला घर कैमरे की शेप का बनवाया है, जिसका नाम 'क्लिक' रखा है। इतना ही नहीं फोटोग्राफर 3 बेटे हैं जिनका नाम कैमरे के ब्रांड्स के नाम पर रखा है Canon, Nikon और Epson। 

/ Updated: Jul 16 2020, 03:37 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कर्नाटक के बेलागावी में रहने वाले 49 साल के रवि होंगल ने अपने सपने को पूरा करते हुए अपने घर को ही कैमरा बना दिया। उन्होंने तीन मंजिला घर कैमरे की शेप का बनवाया है, जिसका नाम 'क्लिक' रखा है। इतना ही नहीं फोटोग्राफर 3 बेटे हैं जिनका नाम कैमरे के ब्रांड्स के नाम पर रखा है Canon, Nikon और Epson। घर बनवाने में लागत आई 71 लाख रुपये। इस 3 मंजिला घर में व्यू फाइंडर की शेप में ग्लास विंडो और लेंस बने हैं। इसके साथ ही फिल्म स्ट्रिप, फ्लैश और मेमोरी कार्ड भी बना हुआ है। रवि की पत्नी क्रुपा ने कहा- हमारा सपना साकार हुआ। ऐसा लग रहा है कि अभी हम अलग ही दुनिया में रह रहे हैं। ये घर इतना भव्य है कि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।