25 फीट तक बाइक पकड़े घिसटते चला गया पुलिसवाला, चौंकाने वाला CCTV

यह शॉकिंग CCTV फुटेज गुजरात के वडोदरा का है। चालान से बचने बाइक सवार एक युवक ने एक पुलिसवाले की जान आफत में डाल दी। जब पुलिसवाले ने उसे रोका, तो उसने अपनी बाइक उल्टी दौड़ा दी। पुलिसवाला बाइक पकड़े पीछे-पीछे घिसटता गया।

Share this Video

वडोदरा. चालान से बचने बाइक सवार एक युवक ने खतरनाक तरीके से अपनी बाइक उल्टी दिशा में मोड़कर दौड़ा दी। बाइक एक पुलिसवाले ने पकड़ रखी थी। युवक ने फिर भी बाइक नहीं रोकी। वहीं पुलिसवाले ने भी बाइक नहीं छोड़ी। पुलिसवाला करीब 25 फीट तक बाइक के साथ घिसटता गया। आखिर में बाइक सवार को रुकना पड़ा। यह वीडियो बुधवार की सुबह फतेहगंज में नरहरी हॉस्पिटल के पास का है। लालबत्ती होने पर बाइक सवार रुका था, तभी पुलिसवाले ने उसे रोका था। बाइक सवार हेल्मेट नहीं पहने था। इस घटना में पुलिस जवान मुकेश राठवा मामूली घायल हो गए। उन्हें सयाजी हॉस्पिटल में इलाज कराना पड़ा। पुलिस ने युवक की बाइक जब्त कर ली है। 

Related Video