उफनती नदी में डूबे थे तीन लोग... कश्मीर के इस 'हीरो' ने छलांग लगा बचाई जान, वीडियो देख हर कोई कर रहा सैल्यूट

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कश्मीर के बशीर मीर का है। जिन्होंने अपनी जिंदगी की परवाह ना करते हुए तीन लोगों की जिंदगी बचाई। दरअसल कश्मीर में लगातार बारिश और बादल फटने नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं कश्मीर के गांदरबल में सिंध नदी आई बाढ़ के बीच 3 युवक फंस गए।

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कश्मीर के बशीर मीर का है। जिन्होंने अपनी जिंदगी की परवाह ना करते हुए तीन लोगों की जिंदगी बचाई। दरअसल कश्मीर में लगातार बारिश और बादल फटने नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं कश्मीर के गांदरबल में सिंध नदी आई बाढ़ के बीच 3 युवक फंस गए। जहां तीनों युवकों को बचाने के लिए बाशीर मीर उन्हें निकालने के लिए तेज बहते पानी में कूद गए। बशीर मीर के इस काम के लिए हर कोई उनको सैल्यूट कर रहा है। आपको बता दें कि 42 वर्षीय बशीर अहमद मीर है का घर मध्य कश्मीर गांदरबल जिले के कंगन में है। उनका घर सिंधु नदी से कुछ ही दूरी पर है। बशीर बचपन से ही तैराना जानते हैं। उन्होंने कई लोगों को डूबने से बचाया है। 

Related Video