एक शख्स ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से पकड़ ली पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी, देखिए कैसे
अकसर पेट्रोल पर धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन यह भी सच है कि गाड़ियों में पेट्रोल डलवाते वक्त चोरी पकड़ पाना सरल नहीं होता। लेकिन एक शख्स ने यूं पकड़ी चोरी।
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश. पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल देने की शिकायतें देशभर से सामने आती रहती हैं। लेकिन यह भी सच है कि गाड़ियों में पेट्रोल डलवाते वक्त चोरी पकड़ पाना सरल नहीं होता। क्योंकि गाड़ी में कितना पेट्रोल डाला गया, उसे देख पाना आसान नहीं होता। एक शख्स को एक पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल मिलने का अंदेशा था। लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो यह चोरी कैसे पकड़े। मामला ज्वालाजी के एक पेट्रोल पंप का है। आखिर में शख्स को एक आइडिया सूझा। वो दो लीटर की कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर पहुंचा। यहां उसने 150 रुपए का पेट्रोल भरवाया। उसे 1.98 लीटर पेट्रोल मिलना चाहिए था। यानी बोतल भर जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बस, यही पकड़ में आ गई पेट्रोल पंप की चोरी। हालांकि पेट्रोल पंप मालिक इसे टेक्निकली गलती मानकर पीछा छुड़ाता रहा। बाद में नापतोल विभाग के निरीक्षण नीरज भारती ने कहा कि पेट्रोल पंप की जांच कराई जाएगी।