पति हो गया शहीद, लेकिन पत्नी को नहीं है शहादत पर यकीन, 6 महीने से सुहागन बन कर रही इंतजार

वीडियो डेस्क। जम्मू कश्मीर में 8 जनवरी को बर्फ में फिसलकर लापता हुए सेना के हवलदार का कुछ पता नहीं लगने पर अब सेोना ने उन्हें शहीद घोषित कर दिया है। सेना की ओर से हवलदार के परिजन को इस बाबत चिट्ठी भी भेजी गई है। हलांकि शहीद के परिजन उन्हें शहीद मानने को तैयार नहीं है। 

/ Updated: Jul 15 2020, 12:32 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। जम्मू कश्मीर में 8 जनवरी को बर्फ में फिसलकर लापता हुए सेना के हवलदार का कुछ पता नहीं लगने पर अब सेोना ने उन्हें शहीद घोषित कर दिया है। सेना की ओर से हवलदार के परिजन को इस बाबत चिट्ठी भी भेजी गई है। हलांकि शहीद के परिजन उन्हें शहीद मानने को तैयार नहीं है। आज भी परिजनों को उनके लौटने की आस है। शहीद की पत्नी ने कहा कि मैं  सेना द्वारा शहीद घोषित करने वाली बात पर सहमत नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं जब तक कोई सूबूत नहीं देख लेती तब तक उनको शहीद नहीं मानूंगी।