मस्ती करने का नतीजा, कीचड़ में फिसलते हुए सीधे गड्ढे में जा गिरा हाथी, देखें कैसे निकला

मस्ती के चक्कर में एक हाथी को लेने के देने पड़ गए! मामला ओडिशा के सुंदरगढ़ का है। एक हाथ मस्ती के करते हुए पानी से भरे गड्ढे में फिसलकर गिर पड़ा। उसे बाहर निकालने में वन विभाग को पसीना छूट गया।

Share this Video

सुंदरगढ़. यह वीडियो सुंदरगढ़ जिले के बिरतुला गांव का है। यहां के जंगलों में बड़ी संख्या में हाथी रहते हैं। यहां से हाथियों का एक झुंड गुजर रहा था। इसी बीच इस हाथी को शायद मस्ती सूझी और वो पानी से भरे गड्ढे के पास जा पहुंचा। गड्ढे के आसपास कीचड़ होने से हाथी खुद को संभाल नहीं पाया। वहा फिसलकर गड्ढे में जा गिरा। उसने बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। हाथी को गड्ढे में फंसा देखकर गांववाले वहां पहुंचे। इस बीच वन विभाग को भी सूचित किया गया। सब लोगों ने मिलकर रस्सी के सहारे जैसे-तैसे हाथी को बाहर निकाला। बाहर निकलते ही हाथी दौड़ते हुए जंगल में भाग गया।

Related Video