संजय दत्त स्टाइल में शराब पीते हुए 'मुन्नाभाई' नेता ने बनाया TIK TOK पर शर्मनाक वीडियो

यह शर्मनाक वीडियो गुजरात के भरूच का है। खुद को भाजपा नेता बताने वाले इस शख्स ने शराब पीते हुए TIK TOK वीडियो वायरल किया है। इस शख्स का नाम कमलेश मोदी है

Share this Video

भरूच, गुजरात. यह शर्मनाक वीडियो गुजरात के भरूच का है। खुद को भाजपा नेता बताने वाले इस शख्स ने शराब पीते हुए TIK TOK वीडियो वायरल किया है। इस शख्स का नाम कमलेश मोदी है। यह नेता संजय दत्त स्टाइल में खुद को मुन्नाभाई की तरह पेश करते दिखाई दिया। इस नेता ने खुद की तुलना नरेंद्र मोदी से करते हुए प्रशासन को चुनौती दे डाली। उल्लेखनीय है कि गुजरात में शराबबंदी है। वीडियो में नेता कहते सुना गया कि संजू बाबा 50 तोला पहनता है, लेकिन मुन्ना बाबा तो 100 तोला पहनकर घूमता है। ...और पीता है डबल ब्लैक। नेता ने धमकी दी कि किसी की हिम्मत हो तो उसे की गिरेंबा में हाथ डालकर देखे। वीडियो सामने आने के बाद एक मीडिया हाउस से एसपी राजेंद्र सिंह चूड़ासमा ने कहा कि इस मामले में पुलिस एक्शन लेगी। 

Related Video