रिटायर्ड CRPF के सूबेदार-मेजर धानीराम का 79 की उम्र में पूरा हुआ सपना, पास की परीक्षा


वीडियो डेस्क। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रहने वाले धानीराम ने 79 साल की उम्र में 10 वीं की परीक्षा पास की है। धानीराम रिटायर्ड सीआरपीएम के सूबेदार मेजर हैं। 8 तक पढ़ा होने की वजह से वे असिसटेंड कमांडेंट नहीं बन पाए थे। तब उन्होंने ये निश्चिय किया कि नौकरी से रिटायर होने के बाद वे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे। धानीराम ने अपने सपने को पूरा करते हुए 10 वीं की परीक्षा पास की है। 60 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा पास करने के बाद धानी राम बेहद खुश हैं। वे उन लोगों के लिए प्रेरणा हैं जो जिंदगी के सामने हार जाते हैं। लेकिन धानीराम ने धैर्य के साथ अपने सपने को साकार किया है।  

/ Updated: Dec 17 2019, 07:08 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

धानीराम रिटायर्ड सीआरपीएम के सूबेदार मेजर हैं। 8 तक पढ़ा होने की वजह से वे असिसटेंड कमांडेंट नहीं बन पाए थे। तब उन्होंने ये निश्चिय किया कि नौकरी से रिटायर होने के बाद वे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे। धानीराम ने अपने सपने को पूरा करते हुए 10 वीं की परीक्षा पास की है। 60 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा पास करने के बाद धानी राम बेहद खुश हैं। वे उन लोगों के लिए प्रेरणा हैं जो जिंदगी के सामने हार जाते हैं। लेकिन धानीराम ने धैर्य के साथ अपने सपने को साकार किया है।