Video: वो दर्दनाक हादसा जिसमें जिंदा जल गए 11 लोग, प्रधानमंत्री ने किया 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान
वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के तंजावुर में एक भीषण हादसा हो गया जिसमें 2 बच्चों समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तंजावुर में एक मंदिर में 94 वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान रथ यात्रा निकाली गई थी। जुलूस के दौरान एक कार तारों से टकरा गई जिसकी चपेट में आने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के तंजावुर में एक भीषण हादसा हो गया जिसमें 2 बच्चों समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तंजावुर में एक मंदिर में 94 वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान रथ यात्रा निकाली गई थी। जुलूस के दौरान एक कार तारों से टकरा गई जिसकी चपेट में आने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। जिन्हें तंजावुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हदासे के दौरान वहां चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन(MK Stalin) ने मृतक के परिजनों के लिए 5-5लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है वहीं पीएम मोदी ने 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलैन किया है। हादसे के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें आग लगते हुए रथ का फोटो भी सामने आया है।