महिला को पता बताना पड़ा मंहगा, बाइक सवार ने किया यह हाल

बाइक सवार ने पहले पता पूछने के बहाने महिला को पास बुलाया फिर उसकी चैन छीनने की कोशिश करने लगा।

Share this Video

मदुरई. तमिलनाडु में मदुरई के थिरुनगर में एक महिला को बाइक सवार को पता बताना मंहगा पड़ गया। इस बाइक सवार ने पहले पता पूछने के बहाने महिला को पास बुलाया फिर उसकी चैन छीनने की कोशिश करने लगा। महिला भी अपना सामान बचाने के लिए जद्दोजहद करने लगी। इस हाथापाई में महिला जमीन पर गिर गई और बाइक सवार ने महिला से चैन छीन ली। चैन छीनते ही बाइक सवार मौके फरार हो गया। हालांकि यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस फुटेज के आधार पर आरोपी की छानबीन की जा रही है। 

Related Video