कोरोना से तड़पते पिता को पानी पिला रही थी बेटी, रोक रही थी मां... कलेजा चीर देगा Video

वीडियो डेस्क। कोरोना... एक ऐसी महामारी जिसकी कहर से पूरी दुनिया कराह रही है। चीन के वुहान से निकली इस महामारी ने कोहराम मचाया है भारत में। अस्पतालों में मरीजों की लाइन, श्मशानों में मुर्दों की लाइन। जिंदों को सांस नसीब नहीं हो रही और मुर्दों को 4 कंधे नसीब नहीं हो रहे। इतना बेबस इतना लाचार और मजबूर इंसान आज तक नहीं देखा। जहां अपने ही अपनों के दुश्मन बन जाएं। 

/ Updated: May 05 2021, 04:17 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना... एक ऐसी महामारी जिसकी कहर से पूरी दुनिया कराह रही है। चीन के वुहान से निकली इस महामारी ने कोहराम मचाया है भारत में। अस्पतालों में मरीजों की लाइन, श्मशानों में मुर्दों की लाइन। जिंदों को सांस नसीब नहीं हो रही और मुर्दों को 4 कंधे नसीब नहीं हो रहे। इतना बेबस इतना लाचार और मजबूर इंसान आज तक नहीं देखा। जहां अपने ही अपनों के दुश्मन बन जाएं। अपने ही परिवार के लोगों से भय होने लगे। आंध्रप्रदेश के एक छोटे से गांव श्रीकाकुलम का ये वीडियो आपको रुला देगा। कोरोना पॉजिटिव पिता जमीन पर दो बूंद पानी के तरस रहा है। मां अपनी बेटी को पिता के पास जाने से रोक रही है ताकि बेटी को कोरोना ना हो। बेटी ने मां से खुद को छुड़ाकर पिता को पानी तो पिला दिया लेकिन तभी पिता के प्राण निकल गए। बेसुध होकर बेटी भी जमीन पर गिर गई। दरअसल 50 वर्षिय पिता विजयवाड़ा में नौकरी करता था लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गांव आ गया लेकिन गांव वालों ने उसे गांव में नहीं घुसने दिया। शख्स खेतों में  झोंपड़ी में रह रहा था। जहां उसे ना इलाज मिला ना अपनों का साथ।