बादल फटने से ऐसा आया जलजला कि पुल से लेकर घर..सबकुछ बह गए
मानसून धीरे-धीरे उत्तरभारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इस दौरान उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। यहां बादल फटने से कई घर बह गए..पहाड़ी इलाकों में बने छोटे पुल भी मलबे के साथ बहकर चले गए। इन हादसों में 3 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, कई लोग लापता हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पिथौरागढ़, उत्तराखंड. कुछ राज्यों में मानसून अपना रौद्र रूप दिखाने लगा है। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते तबाही के मंजर दिखने लगे हैं। रविवार का यहां बादल फटने से कई घर तबाह हो गए। छोटे पुल बह गए। इन हादसों में 3 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, कई लोग लापता हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिले के मदकोट गांव में बादल फटने से कई घर जमींदोज हो गए। इन हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, समीप के कुछ गांवों में भी ऐसे ही हादसों में 8 लोग लापता हैं। पिथौरागढ़ के डीएम वी के जोगडांडे ने बताया की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बताते हैं कि बादल फटने से पहाड़ों का मलबा पानी के साथ बहते हुए गांवों पर गिर पड़ा। गोरी नदी उफान पर होने से खतरा मंडरा रहा है। मुनस्यारी गांव में कई घर बह गए। लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है।