कपल की बेलन से पिटाई, चिल्ला न सकें इसलिए मुंह में ठूंस दिया कपड़ा

यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर का है। किसी मामले को लेकर कुछ लोगों ने एक कपल को बंध बनाकर खूब पीटा। उन्हें थप्पड़ मारे, लात-घूसें मारे और बेलन से भी मारा। आदमी भाग नहीं सके, इसलिए उसकी टांगों को रस्सी से बांध दिया गया था।
 

Share this Video

मंडी. यहां के सुदंरनगर का एक शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें 3-4 लोग किसी महिला और आदमी को पीट रहे हैं। वे उन्हें थप्पड़ भी मार रहे, तो लात और घूंसे भी। एक शख्स बेलन से दोनों की पिटाई कर रहा है। आदमी पिटाई के दौरान चिल्लाए नहीं, इसलिए उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए गए। मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया। बोलचाल से इनके स्थानीय होने का पता चलता है। महिला की गोद में नवजात है। वो पिटाई के दौरान अपने बच्चे को थपकियां दे रही है। वीडियो के संबंध में DSP गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि पुलिस तक कोई शिकायत नहीं आई है। फिर भी वो अपने स्तर पर जांच करा रही है।

Related Video