“औरंगजेब का समर्थन नहीं सहन करेगा महाराष्ट्र” Nagpur Violence पर क्या बोले DY CM Eknath Shinde?
औरंगजेब (Aurangzeb) की कब्र के विवाद को लेकर नागपुर में 17 मार्च की रात जो घटना घटी उसने पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) को हैरान कर दिया है...कुछ उपद्रवी तत्वों ने खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया...घरों पर पथराव किया...इस मामले में अब महाराष्ट्र सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है...आज डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने नागपुर से इस घटना पर कहा कि औरंगजेब का समर्थन महाराष्ट्र में कोई सहन नहीं करेगा…सुनिए उन्होंने आगे क्या कुछ कहा...