'हम सहने वाले नहीं...' PM Modi ने PAK की धमकियों का लाल किले से दिया जवाब

Share this Video

PM Modi ने 15 अगस्त 2025 को लाल किले से तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि जो 'न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अरसे से चला आ रहा है उसे अब सहा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अब भारत मुंहतोड़ जवाब देगा। भारत ने तय किया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता है। देश वासियों को पता चल गया है कि सिंधु समझौता कितना अन्यायपूर्ण था। भारत की नदियों का पानी दुश्मनों के खेतों को सींच रहा है और मेरे देश का किसान, देश की धरती प्यासी है। यह कैसा समझौता था।'

Related Video