'अब जेल से ही देखेंगे चांद' Nagpur Violence पर T Raja Singh बोले- उखड़कर रहेगी औरंगजेब की कब्र
नागपुर की घटना पर टी राजा सिंह का भी बयान सामने आया। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों इस घटना की शुरुआत नागपुर से ही हुई। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जिन लोगों की भी इस घटना में संलिप्तता है उनकी ईद और रमजान जेल में ही होगी। सरकार उपद्रवियों पर ठोस एक्शन लेगी। टी राजा सिंह ने यहां तक कह दिया है कि उपद्रवी अब चांद का दीदार भी जेल से ही करेंगे। नागपुर के पथराव पर उन्होंने कहा कि एक अधिकारी पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया गया। हिंदुओं के मकान पर पथराव किया गया और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।
Read More