चाइनीज मांझे में फंसकर यूं फड़फड़ाता रहा परिंदा, देखिए कैसे उसकी जान बचाने जुटे लोग

चाइनीज मांझा कितना खतरनाक होता है, इसके उदाहरण समय-समय पर सामने आते रहे हैं। यहां एक पंछी मांझे में फंसकर अपनी जान बचाने फड़फड़ा रहा था।

Share this Video

जालंधर, पंजाब. यह वीडियो जालंधर के पुरानी कचहरी के समीप लगे पेड़ों के पास का है। यहां एक परिंदा चाइनीज मांझे में फंस गया। लोगों के मुताबिक, परिंदे ने खूब छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहा। धीरे-धीरे परिंदा सुस्त पड़ता जा रहा था। जब लोगों की नजर उस पर पड़ी, तो सबने मिलकर उसने मांझे से छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन ऊंचाई इतनी अधिक थी कि वे सफल नहीं हो सके। आखिरकार लोगों ने फायर ब्रिगेड को खबर की। इसके बाद फायर ब्रिगेड के नरेश कुमार अपनी टीम लेकर वहां पहुंचे। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सीढ़ियों और बांस के जरिये पंछी को मुक्त कराया जा सका।

Related Video