नो पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस तेरी कार को ले गई, बोलो तारा रारा
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 1 सितंबर से देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद जगह-जगह हंगामे की स्थिति बन गई थी। लेकिन पंजाब पुलिस के इस जवान ने लोगों को समझाइश देने गाने का सहारा लिया है।
चंडीगढ़. आमतौर पर पुलिस से 'गांधीगीरी' की उम्मीद नहीं की जाती! लेकिन कुछ-कुछ जगहों पर पुलिसवाले लोगों को कायदे-कानून का पाठ पढ़ाने डंडे के बजाय अनूठा तरीका अपनाते हैं। पंजाब पुलिस के इस जवान ने भी एक नया तरीका निकाला। यह जवान दलेर मेहंदी के हिट गाने-'बोलो तारा रारा' की पैरोडी बनाकर लोगों को ट्रैफिक सेंस सिखा रहा है। इस जवान को पैरोडी गाते सुना जा सकता है-'नो पार्किंग-नो पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस तेरी कार को ले गई, चोरी हो गई चोरी सोचती ही रह गई बोलों तारा रारा।' यह जवान लोगों को नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी न करने की समझाइश दे रहा है।