अचानक झाड़ियों में फंस सिर से नीचे उतरी CM अमरिंदर सिंह की पगड़ी, देखे वीडियो

 मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की पगड़ी रोड शो के दौरान झाड़ियों में उलझकर सिर से उतर गई। वह एक बस में सवार होकर विधनासभा के उपचुनाव में रोड शो करने के लिए निकले थे, उस दौरान उनकी पगड़ी एक रस्सी में फंस गई थी। हालांकि पास में खड़े नेताओं ने तुरंत संभाल भी लिया। 

Share this Video

लुधियाना (पंजाब). अचानक पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की पगड़ी रोड शो के दौरान झाड़ियों में उलझकर सिर से उतर गई। वह कैप्टन एक बस में सवार होकर विधनासभा के उपचुनाव को लेकर हल्का दाखां में रोड शो के लिए निकले थे, उस दौरान उनकी पगड़ी एक रस्सी में फंस गई थी। हालांकि पास में खड़े नेताओं ने तुरंत संभाल भी लिया। बता दें कि सीएम कांग्रेस प्रत्याशी संदीप संधू के लिए प्रचार करने आए थे। 

Related Video