Video: मतगणना से पहले रिलेक्स कैप्टन का रोमांटिक मूड, अंदाज ऐसा जो सबको भा गया

वीडियो डेस्क। यूपी पंजाब उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। अब बारी है मतगणना की। मतगणना को लेकर हर पार्टी में उथल पुथल मची हुई है। कौन जीतेगा कौन हारेगा किसकी सरकार कौन विधायक किसे चुनेगी जनता इस सब सवालों के बीच हर किसी को इंतजार है 10 मार्च के नतीजों का। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूपी पंजाब उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। अब बारी है मतगणना की। मतगणना को लेकर हर पार्टी में उथल पुथल मची हुई है। कौन जीतेगा कौन हारेगा किसकी सरकार कौन विधायक किसे चुनेगी जनता इस सब सवालों के बीच हर किसी को इंतजार है 10 मार्च के नतीजों का। ईवीएम में फैसला कैद हो गया है अब बारी है जनता का फैसला सुनाने की। लेकिन इन सब उथल पुथल और सवालों के बीच कोई है जो बिल्कुल रिलेक्स नजर आया। ये हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह। कैप्टन अपने शाही अंदाज और बेबाक मिजाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनका ये अंदाज कुछ अलग ही है। जहां हर प्रत्याशी चुनावों के रिजल्ट को लेकर सोच में हैं वहीं कैप्टन एक पार्टी में रेलिक्स मूड में रोमांटिक गाना गाते नजर आए। अंदाज ऐसा कि हर किसी को पंसद आया... दरअसल कैप्टन कल शाम एक पार्टी में पहुंचे। जहां मेहमानों के साथ उन्होंने भी गाना गाने का पूरा लुत्फ उठाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है... देखिए ये वीडियो

Related Video