अमृतसर: निजी इंस्टीट्यूट में फीस को लेकर विवाद हुआ, लोगों ने निकाल लीं तलवारें और बंदूक, कई जख्मी

वीडियो डेस्क। पंजाब में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। हथियार सरकार के द्वारा जमा करवा लिए गए हैं। लेकिन लोगों के पास अभी भी हथियार हैं। पंजाब के अमृतसर में फीस के विवाद में गोली और तलवारें चल गईं। घटना में कोचिंग इंस्टीट्यूट का मालिक समेत दो युवक जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जानकारी ली।

/ Updated: Feb 22 2022, 07:11 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। पंजाब में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। हथियार सरकार के द्वारा जमा करवा लिए गए हैं। लेकिन लोगों के पास अभी भी हथियार हैं। पंजाब के अमृतसर में फीस के विवाद में गोली और तलवारें चल गईं। घटना में कोचिंग इंस्टीट्यूट का मालिक समेत दो युवक जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जानकारी ली। ये वारदात पॉश इलाके में रणजीत एवेन्यू बी ब्लॉक की है। यहां आराध्या कोचिंग इंस्टीट्यूट है। पुलिस के मुताबिक, अमन नाम का शख्स यहां कोचिंग का कारोबार करता है। मंगलवार दोपहर कुछ लोग उसके इंस्टीट्यूट में आए और पैसों को लेकर झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते आरोपियों ने अमन के साथ हाथापाई शुरू कर दी और उसे घसीट कर नीचे ले गए। जब स्टाफ के सदस्यों ने बीच-बचाव करना चाहा तो आरोपियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस बीच, एक गोली अमन के पैर पर लगी, जिससे वह जख्मी हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक अन्य युवक के घायल होने की खबर है। उसका पता किया जा रहा है।मार्केट में दुकान संचालकों ने बताया कि इस मामले में ठोस कार्यवाही होनी चाहिए। इसके साथ ही यहां नियमित पुलिस की गश्त होनी चाहिए। जिससे इस तरह के तत्वों पर रोक लगाई जा सके। यदि ऐसा नहीं हुआ तो यहां काम करना मुश्किल हो जाएगा।