मुंबई की इस लड़की का शौक बन गया मौत का खौफ, वीडियो जारी कर मांगी मदद
मुंबई के ठाकुर विद्या मंदिर कॉलेज से पढ़ाई करने वाली 24 साल की सोनाली ठक्कर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि कभी उनका शौक उनके लिए मौत के खौफ की वजह बन जाएगा। जापान के लग्जरी क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेज को जॉइन करने वाली सोनाली ठक्कर इन दिनों मौत के साए में जी रही हैं। किलर कोरोना वायरस ने उनके क्रूज पर सवार 218 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और अब सोनाली ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जान बचाने की गुहार लगा रही हैं।
वीडियो डेस्क। मुंबई के ठाकुर विद्या मंदिर कॉलेज से पढ़ाई करने वाली 24 साल की सोनाली ठक्कर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि कभी उनका शौक उनके लिए मौत के खौफ की वजह बन जाएगा। जापान के लग्जरी क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेज को जॉइन करने वाली सोनाली ठक्कर इन दिनों मौत के साए में जी रही हैं। किलर कोरोना वायरस ने उनके क्रूज पर सवार 218 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और अब सोनाली ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जान बचाने की गुहार लगा रही हैं। जापानी ‘डायमंड प्रिंसेज’ क्रूज पर करॉना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। अब तक 218 लोगों को इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह जहाज के तीन फरवरी से समंदर के बीचो-बीच खड़ा है और इस किलर वायरस से अब तक संक्रमित नहीं हुए लोग चाहकर भी जहाज से निकल नहीं पा रहे हैं। इस क्रूज में सवार कुल 2500 लोगों में से छह यात्री और 130 चालक दल के सदस्य भारतीय हैं। इसी में से एक हैं सोनाली ठक्कर। सोनाली ने वीडियो के जरिए कहा कि अगर हमें समय से नहीं निकाला गया तो हम भी कोरोना की चपेट में आ जाएंगे।