बुजुर्ग पिता के कंधे पर बेटे का शव...रुला देगा रामनगर का ये वीडियो

वीडियो डेस्क। जालंधर के रामनगर का ये वीडियो आपको झकझोर देगा। पिता के कंधा देने की उमर में बेटा खुद पिता के कंदे पर है। बुजुर्ग पिता बेटे के शव को कंध पर रखकर पैदल चल रहा है। कोरोना से बेटे की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने बेटे के शव को पैक करके पिता को दे दिया। पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि शव को किसी साधन में रखकर लाए। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। जालंधर के रामनगर का ये वीडियो आपको झकझोर देगा। पिता के कंधा देने की उमर में बेटा खुद पिता के कंदे पर है। बुजुर्ग पिता बेटे के शव को कंध पर रखकर पैदल चल रहा है। कोरोना से बेटे की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने बेटे के शव को पैक करके पिता को दे दिया। पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि शव को किसी साधन में रखकर लाए। अस्पताल ने बुजुर्ग के लिए एम्बुलेंस का इंतजाम तक नहीं करवाया। जालंधर वह जिला है जहां 500 से ज्यादा अस्पताल हैं और 100 से ज्यादा ऐंबुलेंस का दावा किया जाता है। लेकिन इस बुजुर्ग के लिए कुछ भी उपलब्ध नहीं हुआ। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

Related Video