विधवा महिला पर दबंगों का अत्याचार, जमीन हड़पने के लिए अर्धनग्न कर पीटा, बेटियों को भी नहीं छोड़ा

वीडियो डेस्क। नई मंडी थाना क्षेत्र के क्यारदा कला गांव में दबंगो ने जमीन हथियाने के लिए विधवा महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट के दौरान महिला को अर्धनग्न कर शर्मसार कर दिया। घटना स्थल पर मारपीट अर्धनग्न महिला के साथ अभद्रता करने का एक  वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे कुछ एक अधेड़ महिला के साथ झगड़ते हुए मारपीट करते नज़र आ रहे हैं। वहीं उसी वीडियो में आरोपी अपने बेटों के साथ पीड़ित महिला की बेटियों के साथ हाथापाई करता हुआ नजर आ रहा है। इस मामले में पीड़िता व उसकी पुत्रियों का कहना है कि हमारे पिता के निधन के बाद से ही आरोपी की निगाह हमारी पैतृक संपत्ति पर है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। नई मंडी थाना क्षेत्र के क्यारदा कला गांव में दबंगो ने जमीन हथियाने के लिए विधवा महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट के दौरान महिला को अर्धनग्न कर शर्मसार कर दिया। घटना स्थल पर मारपीट अर्धनग्न महिला के साथ अभद्रता करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे कुछ एक अधेड़ महिला के साथ झगड़ते हुए मारपीट करते नज़र आ रहे हैं। वहीं उसी वीडियो में आरोपी अपने बेटों के साथ पीड़ित महिला की बेटियों के साथ हाथापाई करता हुआ नजर आ रहा है। इस मामले में पीड़िता व उसकी पुत्रियों का कहना है कि हमारे पिता के निधन के बाद से ही आरोपी की निगाह हमारी पैतृक संपत्ति पर है। 
पीड़ित महिला की बेटी ने अपने चाचा पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि आरोपी आये दिन माँ व बहनों के साथ मारपीट भी करता है। पीड़िता ने बताया कि 22 जून को उसी गांव के निरंजन जाट व उसके साथ कुछ लोग आए और विधवा महिला को गाली गलौच करते हुए बेअदब कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची उसकी दो बेटियों के साथ भी मारपीट की। इस मामले में पीड़िता पक्ष की ओर से अधिवक्ता गोपाल शर्मा ने पुलिस पर कार्यवाही नही करने व मेडिकल रिपोर्ट में धांधली करने का भी आरोप लगाया है।

Related Video