क्रूरता का दिल दहलाने वाला VIDEO:तनख्वाह मांगी तो सेल्समैन को जिंदा जलाया


वीडियो डेस्क। राजस्थान के अलवर में अपने हक की आवाज उठाने की सजा एक सेल्समैन को इतनी दर्दनाक मिली कि उसकी लाश देखकर लोग कांप उठे। एक शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन को कंटेनर में जिंदा जला ( Burned alive) दिया गया। उसकी लाश डीप फ्रीजर में बैठी हुई हालत में मिली। बताया जा रहा है कि उसने ठेकेदार से अपनी सेलरी मांगी थी। इसी के बाद हुई कहासुनी में उसे भयानक मौत दी गई। इस पहले करौली में जमीनी विवाद में एक पुजारी को इसी तरह जिंदा जलाकर मार डाला गया था। यह मामला करीब 18 दिन पहले राजस्थान के ही करौली में सामने आया था। मंदिर पर कब्जा करने से रोकने पर कुछ लोगों ने इस पुजारी को पेट्रोल डालकर जला दिया था। पहले प्रशासन इसे सुसाइड का मामला बताती रही। लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा, तो पुलिस सक्रिय हुई और एक आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। विचलित करने वाली ये तस्वीरें दिखाना इसलिए भी जरूरी है ताकी इस अपराध  के खिलाफ लोग खड़े हो और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। 

Share this Video


वीडियो डेस्क। राजस्थान के अलवर में अपने हक की आवाज उठाने की सजा एक सेल्समैन को इतनी दर्दनाक मिली कि उसकी लाश देखकर लोग कांप उठे। एक शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन को कंटेनर में जिंदा जला ( Burned alive) दिया गया। उसकी लाश डीप फ्रीजर में बैठी हुई हालत में मिली। बताया जा रहा है कि उसने ठेकेदार से अपनी सेलरी मांगी थी। इसी के बाद हुई कहासुनी में उसे भयानक मौत दी गई। इस पहले करौली में जमीनी विवाद में एक पुजारी को इसी तरह जिंदा जलाकर मार डाला गया था। यह मामला करीब 18 दिन पहले राजस्थान के ही करौली में सामने आया था। मंदिर पर कब्जा करने से रोकने पर कुछ लोगों ने इस पुजारी को पेट्रोल डालकर जला दिया था। पहले प्रशासन इसे सुसाइड का मामला बताती रही। लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा, तो पुलिस सक्रिय हुई और एक आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। विचलित करने वाली ये तस्वीरें दिखाना इसलिए भी जरूरी है ताकी इस अपराध के खिलाफ लोग खड़े हो और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। 

Related Video