अग्निपथ: चेहरे पर नकाब, पुलिस पर पथराव, पटरियां उखाड़ीं, ट्रेनें रोकी... देश के ये कैसे अग्निवीर

लोकल पुलिस और साथ में रेलवे पुलिस अलग अलग केस दर्ज कर प्रदर्शनकारियों और नुकसान करने वालों की तलााश में जुट गई है। दर्जनों युवाओं को हिरासत में भी लिया गया है।

/ Updated: Jun 17 2022, 02:17 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना पर शुरु हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा हैं । दिल्ली, हरियाणा, बिहार के बाद अब राजस्थान में भी प्रदर्शन और ज्यादा उग्र होता जा रहा है। हालात ये हो गए कि आज राजस्थान (Agnipath protest in Rajasthan Live) में पुलिस को आंसू गैस तक छोड़ने पडे, तब जाकर भीड़ तितर-बितर हो सकीं। लोकल पुलिस और साथ में रेलवे पुलिस अलग अलग केस दर्ज कर प्रदर्शनकारियों और नुकसान करने वालों की तलााश में जुट गई है। दर्जनों युवाओं को हिरासत में भी लिया गया है। भरतपुर में रेडक्रॉस सर्किल चौराहे पर युवा पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद नारेबाजी करने लग गए। माहौल खराब हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंची और उनको वहां से खदेड़ दिया। बाद में युवा वहां से रवाना होकर रेलवे ट्रेक पर जा पहंचे। वहां ट्रेक को कई जगहों से उखाड़ने की कोशिश करने लगे। युवाओं की भीड़ देखकर कई ट्रेनों का संचालक भी रोका गया। बाद में पुलिस टीमों ने युवाओं को वहां से हटाने की कोशिश की तो उन्होनें पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने लाठियां घुमाई तो युवा दौड़ गए। कुछ दूरी पर जाकर फिर से पथराव किया तो जवाब में पुलिस ने आसूं गैस छोड़ी और भीड़ को मौके से भगाया। पटरियों के भारी भरकर गार्डर को उठाकर पटरियों पर रखकर भीड वहां से भाग छूटी। कईयों पर केस बनाए गए हैं। फिलहाल भरतपुर में माहौल अशांत हैं।