रद्दी में लगी भयानक आग से जिंदा जले पति पत्नी, पसरे सन्नाटे में भी नहीं सुनाई दी चीख, देखें दर्दनाक वीडियो

वीडियो डेस्क। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां घर में आग लगने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का सीन इतना भयानक था कि दंपति के शव काले पड़ एक दूसरे से चिपक काले पड़ गए थे। पुलिस ने दोनों के शव के अवशेषों को पॉलिथिन में भरकर निकले। 

/ Updated: Dec 15 2020, 03:31 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां घर में आग लगने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का सीन इतना भयानक था कि दंपति के शव काले पड़ एक दूसरे से चिपक काले पड़ गए थे। पुलिस ने दोनों के शव के अवशेषों को पॉलिथिन में भरकर निकले। पहले उनके घर में आग लग गई और आग से झुलसकर उनकी मौत हो गई। आग के कारणों का तो अभी पता नहीं चला है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि सुबह अंगीठी जलाते समय रद्दी में आग लग गई होगी। रद्दी की वजह से आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। दमकलकर्मी फर्स्ट फ्लोर की खिड़की तोड़कर कमरे तक पहुंचे। लेकिन जब तक दोनों के शव आग में पूरी तरह से जल गए थे। वहीं परे घर में आग फैल चुकी थी, ऐसे में दोनों के  शवों के अवशेष पॉलिथिन में भरकर निकाले गए। पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि अनिल कुमार रद्दी चुनने का काम करता था और वह रद्दी और कबाड़ अपने घर में ही रखता था। खतरे के चलते कई बार हमने दंपति को घर में कबाड़ का सामान रखने से मना भी किया था। लेकिन वह फिर भी नहीं माने। वहीं दमकल विभाग के कर्मचारियों ने भी कहा कि कबड़ा और रद्दी के चलते आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पास में रहने वाले परिजनों को जैसे ही हादसे की खबर लगी वह भी मौके पर पहुंचे। बिलख-बिलखकर रोने लगे, उन्होंने बाताया कि अनिल मानसिक रुप से बीमार रहता था। वह किसी की बाद नहीं सुनता था, हम लोगों ने कई बार घर में आखबर, कबाड़ रखने का मना किया था, लेकिन वो फिर भी नहीं माने।