लाठी-डंडों से पीटा, हाथ जुड़वाए-जूता चटवाया, फिर फेसबुक पर लाइव आकर पार की सारी हदें...

राजस्थान की राजधानी जयपुर  से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने एक  युवक को फेसबुक पर लाइव आकर जानवरों की तरह पीटा। पहले लाठी-डंडे बरसाए, फिर जूता चटवाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

/ Updated: Dec 27 2022, 05:49 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जयपुर. अपराध ने इस साल राजस्थान में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजस्थान के पुलिस थानों में इतने केस दर्ज हुए हैं जितने इससे पहले सालों में कभी नहीं हुए। वर्चस्व और एक दूसरे पर प्रभाव डालने की लडाई के वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी लोग डालने लगे हैं। इसी तरह का एक वीडियो जयपुर से वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। वीडियो बेहद ही हैरान करने वाला है। 

फेसबुक पर आकर गंदी गालियां थी हरजीलाल मीणा ने 
दरअसल यह मामला जयपुर के मुहाना क्षेत्र में स्थित एक गांव का है। गांव में रहने वाली हरीजी लाल और गणेश शर्मा के बीच काफी समय से विवाद है। कुछ दिन पहले गणेश को हरजीलाल ने फेसबुक पर लाइव आकर गंदी गालियां दी। गणेश के साथ  रहने वाले कुछ अन्य लोगों को भी बुरा भला कहा गया। इसके बाद 24 सितंबर को गणेश ने हरजी लाल को पकड ही लिया। उसे मुहाना इलाके में सुनसान स्थान पर ले जाकर पीटा और अपने दोस्तों से भी पिटवाया। उसका अपहरण कर उसे यहां तक लाया गया था। करीब तीन मिनट तक गणेश शर्मा ने अपने एफबी पेज से इसे मारपीट को लाइव कर दिया। पहले तो सभी ने मिलकर हरजीलाल को पीटा और उसके बाद गणेश ने उससे अपना जूता चटवाया। इस वीडियो के सोमवार को सोशल मीडिया पर आने के बाद हडकंप मच गया। पुलिस को लोगों ने फोन कर इस बारे में जानकारी देना शुरु कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद अब पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस किया है। वहीं हरजीलाल से भी पूछताछ की है। दोनो पक्षों के बीच चल रहे पुराने विवाद के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। लेकिन यह वीडियो समाज को शर्मसार करने वाला हैं