राजस्थान में Diwali से पहले चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस, वजह भी है बहुत बड़ी
जयपुर समेत पूरे प्रदेश में लोकल पुलिस के साथ ही एसटीएफ को भी तैनात कर दिया गया है। एसटीएफ की टुकडी और लोकल पुलिस ने जिलों में गश्त करना शुरु कर दिया है। पीएफआई या अन्य आतंकी संगठन किसी तरह के पलटवार की आशंका है
वीडियो डेस्क। साल का सबसे बड़ा त्योंहार दिवाली इस बार और ज्यादा संवेदनशील होता जा रहा है। दरअसल राजस्थान में पिछले छह महीनों के दौरान कई साम्प्रदायिक तनावों के चलते कई जिलों के एसपी ने अपने अपने जिले में धारा 144 लगा दी है। इस बीच अब केंद्र के गृह मंत्रालय से भी राज्यों को अलर्ट भेजा जा रहा है। दरअसल पिछले दिनों देश के पंद्रह से भी ज्यादा राज्यों में पीएफआई का सूपडा साफ कर दिया गया। अब सुरक्षा एजेंसियों को ये अंदेशा है कि कहीं पीएफआई या अन्य आतंकी संगठन किसी तरह का पलटवार नहीं कर दे। इस कारण जयपुर समेत पूरे प्रदेश में लोकल पुलिस के साथ ही एसटीएफ को भी तैनात कर दिया गया है। एसटीएफ की टुकडी और लोकल पुलिस ने जिलों में गश्त करना शुरु कर दिया है।