जयपुर: हाथ पैर बांधे, मुंह पर टेप चिपकाया... बच्चों को भी नहीं छोड़ा, इस चोरी से पूरे शहर में हड़कंप

हमारे सामने ही सब कुछ लूटते गए लेकिन हम कुछ नहीं कर सके। इस पूरी घटना के  वक्त परिवार के दो पुरुष बाहर थे। जब लुटेरे फरार हो गए तो बंधक परिवार ने खिड़की के पास जाकर जैसे तैसे शोर मचाया। जयपुर में चोरी की वारदात से हड़कंप 

/ Updated: Aug 25 2022, 11:01 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  राजधानी जयपुर में बुधवार रात डकैती की बड़ी वारदात हुई है। शाम साढ़े सात बजे चोर इनकम टैक्स अफसर बनकर घर में घुसे, घर में मौजूद बच्चों और महिलाओं को बंधक बनाया चाकू की नोक पर डराकर 70 लाख कैश और 80 लाख के गहने लूटकर चले गए। चोरों ने मजह सवा घंटे में पूरे घर को साफ कर दिया। सामान तहस नहस कर दिया। तिजोरी के ताले सरियों से तोड़ दिये इतना ही नहीं महिलाओं के मंगलसूत्र और कुंडल तक उतरवाकर ले गए चोर। गलता गेट थाना इलाके में हुई इस वारदात के बाद गलता गेट पुलिस और डीसीपी नोर्थ परिस देशमुख पहुंचे और फोरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस ने पूरी रात नाकाबंदी की लेकिन चोरों का पता नहीं लगा पाए। चोरी सत्यनारायण तांबी के घर हुई। सूरजपोल अनाज मंडी के पीछे रहने वाले आटा व्यापारी हैं सत्यनारायण तांबी।  परिवार की बहू रितु ने बताया कि बड़े सरियों से घर के लॉकर तोड़ लिए। हमारे सामने ही सब कुछ लूटते गए लेकिन हम कुछ नहीं कर सके। इस पूरी घटना के  वक्त परिवार के दो पुरुष बाहर थे। जब लुटेरे फरार हो गए तो बंधक परिवार ने खिड़की के पास जाकर जैसे तैसे शोर मचाया। उसके बाद पड़ोसी आए और फिर पुलिस एवं परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी गई। पूरी रात से पुलिस ने नाकाबंदी की है लेकिन लुटेरों का पता नहीं चल सका है।