Video: मदद की जगह 50 लाख का तेल लूट ले गई जनता, ट्रक के नीचे दबा चालक चीखता रहा

टैंकर पलटने से सरसों का तेल लीक होना शुरू हो गया। करीब 10 से 15 मिनट बाद ही सड़क पर सरसों के तेल की नदी सी बन गई। जब इस बात की खबर आसपास के ग्रामीणों को मिली तो वह बाल्टिया और बर्तन लेकर  पहुंच गए। 

/ Updated: Aug 26 2022, 07:56 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के अजमेर जिले में सरसों के तेल से भरा एक टैंकर अचानक हाईवे पर चलते हुए अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित होकर अचानक पहले तो एक ट्रेलर से टकराया और इसके बाद हाईवे पर टोल प्लाजा के पास ही पलट गया। टैंकर पलटा तो मौके पर उसमें से सरसों का तेल भी लीक होने लगा। ऐसे में सड़क पर सरसों के तेल की नदी चलने लगी। इस बात की सूचना लगते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने बाल्टियों और अन्य बर्तनों में वह तेल भर लिया। इस हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि जैसे ही टैंकर पलटा चालक उसके नीचे दब गया है।  वह मदद के लिए चीखता चिल्लाता रहा ,लेकिन लोग उसकी मदद करने की जगह तेल भरने में व्यस्त रहें।  बाद में उसे टैंकर के नीचे से निकाला गया।  गनीमत रही कि उसे ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई। पुलिस ने बताया कि टैंकर में करीब 50000 लीटर से भी ज्यादा सरसों का तेल था जिसकी बाजार में कीमत करीब ₹7500000है।